Thursday, July 4, 2024

प्याज-टमाटर की बढ़ती कीमतों से तालियां 10 फीसदी तक महंगी आम जनता मंहगाई से त्रस्त सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में असफल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तर प्रदेश/प्रयागराज । प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की थालियों को नवंबर में मासिक आधार पर 10 फीसदी तक महंगा कर दिया है। घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल एमआईएडए रिसर्च ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि प्याज के दाम मासिक आधार पर 58 फीसदी बढ़े हैं, जबकि टमाटर 35 फीसदी मंहगा हो गया है। इससे घर में बनी आम आदमी की शाकाहारी थाली की कीमत पिछले महीने 10 फीसदी बढ़कर 30.30 रूपए पहुंच गई जो अक्टूबर में 27.50 रुपए थी। मांसाहारी थाली के लिए लोगों को 61.20 रुपए खर्च करने पड़े, जो अक्टूबर के 58.40 रूपए की तुलना में करीब 5 फीसदी अधिक है।

सालाना आधार पर शाकाहारी थाली 9.30 फीसदी हुई मंहगाई

प्याज व टमाटर की कीमतों में क्रमशः 93 फीसदी एवं 15 फीसदी वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली की कीमत सालाना आधार पर 9.38 फीसदी बढ़ गई है। नवंबर 2022 में शाकाहारी थाली के लिए 27.70 रुपए खर्च करने पड़े थे। एक साल में दालों के दाम 21 फीसदी बढ़े हैं। इनका शाकाहारी थाली की कीमत में 9 फीसदी योगदान है।

मांसाहारी थाली की कीमत में सालाना आधार पर 0.32 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आम आदमी की जेब पर पड़ता है असर लेकिन सरकार मंहगाई पर ध्यान नहीं दे रही है

थालियों की कीमतों में मासिक उतार-चढ़ाव का असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। अगर थालियों के दाम बढ़ते हैं तो आप आदमी का खर्च बढ़ जाता है। कीमतों में गिरावट से भोजन पर होने वाले खर्च में कमी आती है, लेकिन सरकार मंहगाई पर ध्यान नहीं दे रही है और सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में असहज महसूस कर रही है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Advertisements
  • site logo
 
क्रिकेट लाइव
मार्किट लाइव
Latest news
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!