- नई दिल्ली। चीन के बाद ह्यूमन मेटानयूमोवाइरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। देश भर में पांच बच्चे संक्रमित मिले हैं। इनमें कर्नाटक में तीन माह की बच्ची और आठ महीने का बच्चा है। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में दो माह के बच्चे में यह संक्रमण मिला। तमिलनाडु के चेन्नई में दो संक्रमित बच्चों का इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जांच के बाद इन बच्चों को संक्रमित घोषित किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सभी की हालत स्थिर है और इस वाइरस से घबराने की जरूरत नहीं है। सभी मामलों में संक्रमित बच्चों की विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। अहमदाबाद में संक्रमित बच्चे का परिवार राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला है।
वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया कि सांस-संक्रमण के चलते शिशु को 24 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत स्थिर है, अभी उसे आइसोलेशन में रखा गया है।