डॉ॰ उमर ने ही किया था धमका, 6 दिसम्बर को दिल्ली में 26/11 जैसे हमले की थी साजिश
कार में मिले शव के अवशेषों के नमूनों का उमर की माँ के डीएनए से हुआ मिलान
नई दिल्ली। लाल किले के नजदीक सोमवार शाम कार में हुआ धमका पुलवामा निवासी डॉ॰ उमर नबी ने ही अंजाम दिया था घटना स्थल पर कार में चिथड़ों में मिली लाश से लिए डीएनए के नमूने का उमर की माँ के डीएनए से मिलान हो गया है। इस बीच जाँच में खुलासा हुआ है कि उमर छह दिसम्बर को बाबरी मस्जिद विध्वंश की बरसी पर दिल्ली में मुम्बई के 2008 के 26/11 जैसे हमले को अंजाम देने की फिराक में था। इसीलिए बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा किया गया था।
जाँचकर फरीदाबाद के सफेदपोश आंतकी मॉडयुल के तहत पकड़े गये आठ संदिग्धों से पूछताछ में इस साजिश का पता चला है। एजेंसियों के मुताबिक लाल किला, इण्डिया गेट, कॉस्टीटयूंशन क्लब और गौरी शंकर मन्दिर उनके निशानं पर थे। देशभर में रेलवे स्टेशनों और शांपिग मॉल्स को भी निशाना बनाने की तैयारी थी।
इस बीच शक के घेरे में आये अल फलाह विश्वविद्यालय ने कहा कि गिरफ्तार दोंनो डॉक्टरो से उनका सिर्फ पेशेवर सम्बन्ध है। हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से व्यथित हैं। हम जिम्मेदार संस्थान हैं राष्ट्र के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
गम्भीर चोटों व ज्यादा खून बहने से गयी जान: विस्फोट में मृत लोगों के पोस्टमार्टम में गम्भीर चोटो का पता चला है। इसमें टूटी हड्डियाँ और सिर में गहरे घाव व अत्यधिक रक्तस्त्राव शामिल है। पोस्टमार्टम के दौरान शवों या कपड़ों पर किसी छर्रे के निशान नहीं मिले। ज्यादातर चोटें शरीर के ऊपरी हिस्सेे, सिर और सीने पर लगी थी।


