गोवा के नाइट क्लब में इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी आग, 25 की मौत
जीएम समेत 4 गिरफ्तार..संकरे रास्तों के चलते बाहर नहीं निकल सके, ज्यादातर मौतें दम घुटने से, इनमें पांच पर्यटक व 20 कर्मी
पणजी। गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गयी। इनमें पांच पर्यटक व नाइट क्लब के 20 कर्मचारी हैं। मृतकों में चार दिल्ली के हैं। छह लोग घायल हैं। सीएम प्रमोद सार्वत ने बताया कि हादसा इलेक्ट्रिक पटाखों के कारण हुआ। पहले सिलिडंर में धमाके से आग की बात कही जा रही थी।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुख्य महाप्रबन्धक राजीव मोदक, महाप्रबन्धक विवेक सिंह, बार प्रबन्धक राजीव सिंघानिया व गेट प्रबन्धंक रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम ने कहा कि क्लब के मालिक सौरभ व गौरव लूथरा को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
पुलिस ने बताया कि नाइट क्लब में सुरक्षा मानकों को गंभीर उल्ल्घंन हो रहा था। बाहर निकलने के उचित इंतजाम भी नहीं थे। संकरे रास्तों के कारण लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया, वजह से ज्यादातर मौतें दम घुटने के कारण हुई। कई शव भूतल स्थित किचन एरिया में पाये गये।
सीएम ने कहा, नियमों का उल्लघंन कर क्लब चलाने की इजाजत देने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
पीएम मोदी ने दुख जताया..परिजनों को 7 लाख की मदद
पीएम नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सीएम सावंत से फोन पर हालात की जानकारी ली। मृतकों के परिजनों को 7-7 लाख रूपये की मदद की जायेगी। इसमें पीएम आपदा कोष से दो व राज्य आपदा फंड से 5 लाख रूपये दिये जायेंगे। घायलों को एक-एक लाख रूपये की मदद की जायेगी।
डांस देखने में जुटे थे 100 लोग आग लगते ही भागे: पुलिस के अनुसार क्लब की पहली मंजिल पर डांस देखने के लिए करीब 100 लोग जुटे थे। आग भड़कते ही अफरा-तफरी मच गयी और जान बचाने के लिए लोग भागने लगे। इस बीच, वहां पर पूरी तरह से धुआं भर गया और लोगों का दम घुटने लगा।
स्टेज पर हो रही थी आतिशीबाजी : हादसे के वक्त नाइट क्लब में मौजूद दिल्ली की रिया भयावह पल याद करके सिहर डठती हैं। रिया के मुताबिक, डांस के दौरान स्टेज पर आतिशीबाजी की गयी थी, संभवतः इसी से आग लगी। सप्ताहांत की वजह से यहाँ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
बचने के लिए भागे, सीढियों पर तोड़ा दम, सजावटी पत्तों ने भड़काई आग
गोवा नाइट क्लब हादसा: भीड़ थी ज्यादा, घुटा लोगों के दम
पणजी। अरपोरा के बर्च बाय रोमियों लेन नाइट क्लब में शनिवार मध्य रात्रि के बाद जब आग लगी तो पहली मंजिल पर स्थित डांस फ्लोर पूरी तरह गुलजार था। बेली डांसर का प्रोग्राम देखने के लिए करीब 100 से ज्यादा लोग जुटे थे। घटना के समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डांस फ्लोर के पिछले हिस्से में लगी आग और वहां लगे शीशे टूटकर गिरते देखे जा सकत हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग भड़कती देख अफरा-तफरी मच गयी। लोग जहाँ-तहां भागने लगे लेकिन नाइट क्लब में रास्ते संकरे होने के कारण उन्हें बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। इसी हड़बड़ी में लो भूतल स्थित किचन की तरफ जाने लगे और सीढ़ियों पर जाकर फंस गये। थोड़ी देर में हर तरफ धुआं फैल गया। कई लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई। बचावकर्मियाके ने कुछ शव व सीढ़ियों पर बरामद किये हैं। शुरूवाती जांच में फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किचन में सिलिंर के फटने से लगी आग किचन मंे सिलिंडर के फटने से लगी या पहली मंजिल स्थित डांस फ्लोर से शुरू हुई। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि आग पहली मंजिल पर ही लगी थी। बेली डांसर के प्रोग्राम के लिए यहां खास सजावट की गयी थी, जिसमें ताड़ के पत्तों भी इस्तेमाल किया गया था। ताड़ के पत्तों की वजह से आग तेजी से भड़क उठी।
टूूटा परिवार का सहारा, पैसा कमाने गये झारखंड के दो सगे भाइयों ने गंवाई जान
नाइट क्लब में जान गंवाने वाले कर्मचारियों में झारखंड के तीन युवक प्रदीप महतो (24वर्ष), विनोद महतो (20वर्ष) व मोहती मुंडा (22वर्ष) भी शामिल हैं। मुंडा खूुंटी जिले के रहने वाले थे, जबकि प्रदीप और विनोद लापुंग के फतेहपुर गांव निवासी थे। ये दोनों सगे भाई थे और अपने गरीब परिवार का सहारा बनने के लिए पैसे कमाने गोवा गये थे। उनके बड़े भाई फागू महतो ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे गोवा मे रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने फोन पर प्रदीप व विनोद की मौत की सूचना दी। दोनों भाई करीब साल भर पहले गोवा गये थे और अगले साल होली मनाने लिए हर महीने करीब 30,000रूपये भेजते थे। परिवार बेहद गरीब है, जो गांव में एक अस्थायी मिठाई की दुकान से होने वाली मामूली आय और दोनों भाइयों के भेजे पैसों पर निर्भर था।
सौरभ लूथरा ने नई दिल्ली से शुरू किया रोमियो लेन
बर्च बाय रोमियों लेन क्लब के मालिक दिल्ली के रहने वाले सौरभ लूथरा हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सौरभ गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर हैं जिन्होने साल 2016 में नई दिल्ली में रोमियों लेन शुरू किया। उनका यह ब्रांड अब देश के 22 शहरों के अलावा चार देशों में भी पहुुंच चुका है। बिर्च बाय रोमियो लेन क्लब को भारत का पहला आइलैंड बार कहा जाता है। झील के किनारे डेक और फव्वारे आदि से सजा यह क्लब क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है।


