डॉक्टर समेत तीन संदिग्ध आंतकी गिरफ्तार घातक जहर रिसिन से हमले की थी साजिश
गुजरात एटीएस ने आईएस से जुड़े संदिग्धों को पकड़ा: लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में कई संवेदनशील स्थानों की रेकी की थी।
अहमदाबाद। गुजरात आंतकी विरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को तेलगांना के एक डॉक्टर समेत तीन संदिग्ध आंतकियों की गिरफ्तारी किया है। चीन से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त डॉ॰ अहमद मोहिउद्दीन सैयद बड़े आंतकी हमले को अंजाम देने के लिए रिसिन नाम का बेहद जहर तैयार कर रहा था। वहीं आजाद सुलेमान सुहेल मोहम्मद सलीम लखीमपुर खीरी का रहने वाला है।
एटीएस के मुताबिक, तीनों संदिग्धों का हैडलर अबू खदीजा आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रति (आईएसकेपी) से जुड़ा है। हमले के लिए तीनों ने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में रेकी भी की थी। एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि तीनों एक साल से एटीएस की निगरानी में थे। उनके पास से कई हथियार और संदिग्ध दस्तावेज भी मिल हैं।
खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने सात नवम्बर की गाँधीनगर से हैदराबाद निवासी डॉ॰ अहमद को दो ग्लाँक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 कारतूस और चार लीटर आरडी के तेल के साथ गिरफ्तार किया। अहमद के फोन से मिले सुराग के बाद दोनों संदिग्धों सुलेमान और सुहेल को गुजरात के बनासकांठा से गिरफ्तार किया गया। सुलेमान और मोहम्मद सुहेल ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से हथियार हासिल किये थे और बाद में वे अहमद को दिये थे। पूछताछ में अहमद ने बताया कि वह आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था और उसने गाँधीनगर के कलोल में सुनसान जगह से हथियार एकत्र किये थे। अहमद का हैंडलर अबू खदीजा अफगनिस्तान का रहने वाला है। कोर्ट ने अहमद को 17 नवम्बर तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है


